scorecardresearch

Janmashtmi: दिल्ली से लेकर कोलकाता तक लोगों में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, दही-हांडी ने बढ़ाया पर्व का उल्लास

देशभर में भगवान श्री कृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को होने वाले इस जन्माष्टमी उत्सव पर पांच शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. मथुरा, वृंदावन से लेकर गुजरात में द्वारका और मुंबई तक के मंदिरों में सुबह से ही पूजा, दर्शन और आरती का क्रम जारी है. इस अवसर पर दही हांडी का उत्सव विशेष रूप से महाराष्ट्र और गुजरात में मनाया जाता है, जिसे महाराष्ट्र में साहसिक खेल का दर्जा प्राप्त है. मुंबई और ठाणे में गोविंदा पथकों के लिए लाखों की इनाम राशि के साथ दही हांडी के बड़े आयोजन हो रहे हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता पुलिस इंतजाम किए गए हैं. वहीं, वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, जहाँ मंगला आरती वर्ष में केवल जन्माष्टमी पर ही होती है.