scorecardresearch

Kanwar Yatra: सावन में कांवड़ यात्रा का आगाज, भोले के भक्तों का प्रिय महीना.. जानिए क्या हैं इंतजाम

सावन का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसके साथ ही कांवड़ यात्रा की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है और कई कांवड़ियों ने पहले ही यात्रा शुरू कर दी है. हरिद्वार से लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम तक, हर जगह यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. हरिद्वार में 23 जुलाई तक चलने वाले कांवड़ मेले में करीब 7 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. गाजियाबाद और देवघर प्रशासन ने भी सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं, जिसमें सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती शामिल है.