scorecardresearch

GNT Special: क्या है महालया का महत्व, देखिए जीएनटी की खास पेशकश

महालया पर्व 21 सितंबर को है, जिसके अगले दिन 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है. इस वर्ष शारदीय नवरात्र 10 दिनों का होगा. महालया पितृपक्ष का अंतिम दिन होता है, जब पितरों को विदा किया जाता है और माँ दुर्गा धरती पर आगमन करती हैं.