आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. गुड न्यूज टुडे की टीम ने इस गौरवपूर्ण दिन को कवर किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बारहवीं बार ध्वजारोहण किया और देश को संबोधित किया. इस वर्ष का उत्सव विशेष रहा क्योंकि प्रधानमंत्री ने हाल ही में जवानों द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और उसमें शामिल जवानों को सैल्यूट किया. समारोह में नए भारत की झलक भी दिखी.