बरसाना में राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज तड़के 5 बजे राधा रानी का विशिष्ट महा अभिषेक किया गया. यह राधा रानी का 5253वां जन्मोत्सव है, जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के 15 दिन बाद भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है. बरसाना स्थित ब्रह्मांचल पर्वत पर राधा रानी के मंदिर में प्रमुख आयोजन हो रहा है. हजारों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बरसाना पहुंचे हैं.