scorecardresearch

100 साल बाद रक्षाबंधन पर महाशुभ संयोग! क्या है शुभ मुहूर्त... जानें क्या तोहफा दें बहन को?

इस रक्षाबंधन पर 100 साल बाद एक विशेष शुभ संयोग बन रहा है. इस वर्ष भद्रा का साया न होने के कारण पूरा दिन राखी बांधने के लिए शुभ है. ज्योतिषियों के अनुसार, इस अवसर पर कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जिनमें गज लक्ष्मी योग, बुद्धादित्य योग, सिद्धि योग, सौभाग्य योग, शोभन योग, सर्वर सिद्धि योग, दो पुष्कर योग और श्रवण नक्षत्र का संयोग शामिल है. शनि 30 साल बाद अपने गुरु के घर में गोचर कर रहे हैं और शनि का त्रियोग भी बन रहा है. राखी बांधने का सबसे शुभ समय अभिजीत मुहूर्त है, जो दोपहर 12 बजे से 1.25 बजे तक रहेगा.