scorecardresearch

बड़ों की सलाह क्यों है ज़रूरी? जीवन के हर फैसले में वृद्धों का अनुभव है अनमोल.... देखिए Acchi Baat Dhirendra Shastri ke saath

जीवन में बड़े-बुजुर्गों की सलाह का महत्व बताया गया है. हनुमान जी ने भी जामवंत जी की बात मानी थी. गांधीधाम में एक लड़के की शादी में बारात में बूढ़ों के शामिल न होने की शर्त रखी गई. लड़के के नाना को सामान में छिपाकर ले जाया गया. लड़की के पिता ने शुद्ध दूध की नदी बहाने की शर्त रखी, जिस पर नाना ने पानी खाली करने की शर्त रखकर समाधान दिया.