scorecardresearch

Kanwar Yatra 2025: भक्ति के पथ पर आस्था की यात्रा, देखने को मिली 500 मीटर लंबी तिरंगा कांवड़

कांवड़ यात्रा इस बार परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम बन गई है. हरिद्वार से लेकर देवघर तक शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है. इस यात्रा में कई अनोखी कांवड़ देखने को मिलीं. हरिद्वार के रास्ते पर एक बुलडोजर कांवड़ में शामिल दिखा, जिस पर शिव की मूर्ति विराजमान थी. यह बुलडोजर शासन की सख्ती का प्रतीक बन चुका है और अब शिवभक्तों ने इसे अपनी आस्था में शामिल कर लिया है. इसके अलावा, 511 मीटर लंबा तिरंगा कांवड़ भी आकर्षण का केंद्र रहा, जो राष्ट्रभक्ति का संदेश दे रहा था. मुजफ्फरनगर में एक हाईटेक हाइड्रॉलिक कांवड़ ने सबका ध्यान खींचा, जिसे बनाने में 10 लाख रुपये खर्च हुए. इस कांवड़ में भगवान शिव की मूर्ति खुद खड़ी होती है और माथे से आग भी निकलती दिखती है, साथ ही डमरू भी बजता है.