scorecardresearch

GNT Govardhan Special: अक्षरधाम में 1232 व्यंजनों का अन्नकूट, भगवान को लगा पास्ता और मिल्कशेक का भोग!

देशभर में गोवर्धन पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में 1232 व्यंजनों का भव्य अन्नकूट महोत्सव आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें भगवान को पारंपरिक और आधुनिक पकवानों का भोग लगाया गया. गुड न्यूज़ टुडे की विशेष कवरेज में अक्षरधाम मंदिर से इस उत्सव का आंखों देखा हाल प्रस्तुत किया गया. पंडित संजय शर्मा, अरविंद जी और नितीशा मल्होत्रा जैसे विशेषज्ञों ने गोवर्धन पूजा के महत्व और विधि पर प्रकाश डाला. पंडित संजय शर्मा ने अन्न को व्यर्थ न करने का संदेश दिया, जबकि नितीशा मल्होत्रा ने घर में गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाने की सही दिशा बताई.