scorecardresearch

Ganesh Visarjan 2025: पूरे देश में गणपति विसर्जन का महाउत्सव, लाखों भक्तों ने नम आंखों से दी विदाई, उमड़ा आस्था का सैलाब

अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर गणेशोत्सव का समापन हो रहा है और देशभर में गणपति बाप्पा को विदाई दी जा रही है. मुंबई, पुणे, अकोला, नागपुर और हैदराबाद समेत विभिन्न शहरों में लाखों श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों के साथ 'गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' के जयकारों के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं. मुंबई में लालबाग के राजा, गणेश गली, अंटाप हिल के राजा और खेतवाड़ी के राजा जैसे प्रमुख पंडालों से शोभायात्रा निकाली गई, जिसकी सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस ने विशेष प्रबंध किए.