गुडनी स्टूडियो में शुभम सिंह के साथ जानिए जगन्नाथ पुरी में भगवान की रथ यात्रा की जोरशोर से चल रही तैयारियों के बारे में. आषाढ़ महीने में होने वाली इस यात्रा के लिए तीनों रथों के पहिए बनाने का काम जारी है. अक्षय तृतीया पर शुरू हुई रथ निर्माण की प्रक्रिया में सैकड़ों कारीगर जुटे हैं और सात्विक जीवन जी रहे हैं. कहा जाता है "रथ में जो एक बार दर्शन कर लेता है, जगन्नाथ जी वो उसका हर पुनर्जन्म नहीं होता है" इसके साथ ही जगन्नाथ मंदिर के कई रहस्य और अनूठी परंपराएं भी सदियों से भक्तों की आस्था का केंद्र बनी हुई हैं.