scorecardresearch

Canada में Mahadev का महारूप, 54 फीट ऊंची शिव प्रतिमा स्थापित, North America की सबसे ऊंची, देखिए

कनाडा के ब्रामटन शहर में स्थापित महादेव की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण हुआ है. यह उत्तरी अमेरिका में भोलेनाथ की सबसे ऊंची प्रतिमा है. प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में विधि विधान से हुई. प्रतिमा की स्थापना से जुड़े लोगों का कहना है कि यह शांति, सभी समुदायों के बीच सद्भाव और वैश्विक प्रवासी समुदाय की शाश्वत सनातन हिंदू संस्कृति में आस्था का प्रतीक है. कार्यक्रम में ब्रॉमटन के मेयर, स्थानीय सांसद और जन प्रतिनिधियों समेत प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग शामिल हुए. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. "शंकरोती सह शंकरा यानी जो शमन करता है, जो कल्याण करता है। जो सुख देता है वही शंकर है" इस कार्यक्रम में भारत और दुनिया के कई देशों में मौजूद महादेव और बजरंग बली की विशाल प्रतिमाओं के दर्शन भी करवाए गए. इनमें राजस्थान की विश्वास स्वरूपम प्रतिमा और आंध्र प्रदेश की हनुमान जी की 176 फीट ऊंची प्रतिमा शामिल है.