प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद अब माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनराधाम मंदिर परिसर को भव्य रूप देने की तैयारी है. इस ऐतिहासिक कार्य की नींव 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. पुनराधाम में बनने वाला यह नया मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक केंद्र बनेगा और मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा. इस मंदिर के निर्माण पर 882 करोड़ रुपये की लागत आएगी. देखें स्पेशल रिपोर्ट.