scorecardresearch

Diwali पर गुरु का महासंयोग, इन राशियों की खुलेगी किस्मत, धनतेरस पर ये चीजें खरीदें

गुड न्यूज़ टुडे के इस विशेष कार्यक्रम में एंकर श्वेता झा ने दिवाली पर हो रहे महासंयोग की चर्चा की। ज्योतिषियों का मानना है कि 'अगर आप देखे तो अभी रिसेंटली इजराइल गाजा में भी शांति शुरू हुई है और इसके बारे में हम आपके लिए ही पेरेंट चैनल पे लगभग दिसंबर में डिस्कॅस कर रहे थे और कह रहे थे की इजराइल में शांति इस वर्ग में होगी अराउंड गुरु के परिवर्तन के समय।' कार्यक्रम में देव गुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन और सभी 12 राशियों पर इसके प्रभाव को विस्तार से बताया गया.