नवरात्र के दौरान देशभर में गरबे की धूम है, लेकिन इसकी शुरुआत कैसे और क्यों हुई? जी एंड टी स्पेशल की इस रिपोर्ट में गरबे के 5000 साल से भी ज़्यादा पुराने इतिहास को बताया गया है. गरबा शब्द 'गर्भ' और 'दीप' से मिलकर बना है, जिसके केंद्र में एक छिद्र वाला कलश होता है जिसमें दीपक प्रज्वलित किया जाता है. इसे गर्भदीप कहते हैं और यह नारी की सृजन शक्ति का प्रतीक है.