scorecardresearch

GNT Navratri Special: गरबा का 'गर्भदीप' से क्या है नाता? जानिए 5000 साल पुरानी परंपरा का सच

नवरात्र के दौरान देशभर में गरबे की धूम है, लेकिन इसकी शुरुआत कैसे और क्यों हुई? जी एंड टी स्पेशल की इस रिपोर्ट में गरबे के 5000 साल से भी ज़्यादा पुराने इतिहास को बताया गया है. गरबा शब्द 'गर्भ' और 'दीप' से मिलकर बना है, जिसके केंद्र में एक छिद्र वाला कलश होता है जिसमें दीपक प्रज्वलित किया जाता है. इसे गर्भदीप कहते हैं और यह नारी की सृजन शक्ति का प्रतीक है.