मॉनसून अपने असली रंग में आया तो देश के कई इलाकों का हाल बदरंग हो गया. अब तक असम और पूर्वोत्तर के कई इलाके बाढ़ की मार झेल ही रहे थे लेकिन अब देश के कई दूसरे इलाके भी सैलाब का सितम झेल रहे हैं. खासतौर पर गुजरात में इन दिनों जल तांडव मचा है. जूनागढ़ से लेकर नवसारी और सूरत तक ज़िंदगी पानी-पानी हो चली है. लेकिन इसी जल तांडव के बीच ऑपरेशन ज़िंदगी लगातार जारी है.
With the onset of the monsoon, incessant rains have disrupted everyday life in several parts of the country including Gujarat. Watch this show to know more about the story.