ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति को सुख-समृद्धि का कारक ग्रह माना जाता है. गुरु का उदय कई लोगों के लिए भाग्यशाली माना जा रहा है. वहीं कल गुरु पूर्णिमा भी है लिहाजा देशभर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव शुरू हो गया है. गुरु पूर्णिमा का महत्व गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतीक है. इस दिन शिष्य अपने गुरु के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं. गुरु पूर्णिमा आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है, जो इस बार 10 जुलाई यानी कल है..लेकिन गुरु पूर्णिमा को लेकर उत्सव अभी से शुरू हो गया है.