आज गुरु पूर्णिमा का पावन दिन है. गुरु पूर्णिमा यानी गुरु की पूजा का दिन..वैसे तो गुरु हर दिन हर पल पूजनीय होते हैं...लेकिन गुरु पूर्णिमा का अलग ही महत्व है. अपने इस स्पेशल शो में हम आपको गुरु पूर्णिमा की महिमा के बारे में भी बताएंगे और यह भी दिखाएंगे कि देश में कहां-कहां किस तरह गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया जा रहा है और यह क्यों जरूरी है...लेकिन उससे पहले गुरु पूर्णिमा के इस विशिष्ट अवसर पर आपको बताते हैं गुरु की महिमा के बारे में. आपको बताते हैं गुरु का क्या अर्थ है...मानव जीवन में और सनातन धर्म में गुरु की क्या महत्ता है...क्योंकि हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई गुरु हैं...तभी लोग गुरु की पूजा करते हैं..तभी गुरु की उपासना करते हैं...और तभी गुरु पूर्णिमा मनायी जा रही है...तो सबसे पहले देखिए गुरु महिमा.