हमास(Hamas) का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया(Ismail Haniyeh) मारा गया. खबर है कि 21 जुलाई को तेहरान में उसके ठिकाने पर मिशाइल दागी गई, जिसमें हानिया और उसके बॉडीगार्ड की मौत हो गई. खबर ये भी है कि इस पूरे हमले के पीछे इजराइल(Israel) की खुफिया एजेंसी मोसाद(Mossad) का हाथ बताया जा रहा है. आज हम आपको इजराइल की इस खुफिया एजेंसी(intelligence agency Mossad) के बारे में विस्तार से बताते हैं.