हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के अलग-अलग रंग बिखरे हुए हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से रंग-बिरंगी कांवड़ लेकर लाखों कांवड़िए हर की पैड़ी पर जमा हैं. हर तरफ महादेव के नाम की गूंज है. आज हेलिकॉप्टर के जरिए कांवड़ियों पर फूल बरसाकर धर्म नगरी हरिद्वार में उनका स्वागत किया गया. इसके साथ ही अब कांवड़िए मां गंगा का जल ले कर अपने-अपने नगरों की ओर निकलते जा रहे हैं.
The flowers were showered on Kanwariyas from Helicopter as the Kanwar Yatra reached Haridwar. Watch this show to know more about the story.