scorecardresearch

Hariyali Teej 2024: सावन में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है हरियाली तीज का त्यौहार, महिलाएं कर रही हैं शिव-पार्वती की पूजा

आज देशभर में महिलाएं आस्था, उमंग और सौंदर्य से जुड़े त्योहार को मना रही हैं. सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए तीज का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में आज जयपुर से लेकर लखनऊ तक इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. तीज में रंगोली, झूलों और स्वादिष्ट पकवानों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. उत्साह उमंग के पर्व तीज पर महिलाओं ने रंगोली बनाई, झूला झूला, स्वादिष्ट पकवान खाया, ग्रुप डांस किया, और सभी ने साथ में खूब एंजॉय किया.

Hariyali Teej 2024 is more than just a festival; it's a celebration of life's blessings and the beauty of nature.