भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के जीवन के अनछुए पहलुओं पर एक खास रिपोर्ट, जिसमें उनके मोगा के दिनों से लेकर 2025 विश्व कप की कप्तानी तक की कहानी है. एक समय पंजाब पुलिस के अधिकारी ने यह कहते हुए हरमनप्रीत का मज़ाक उड़ाया था कि 'वो कोई हरभजन सिंह थोड़े ही है जो उसे हम डीएसपी बना दें'. आज वही हरमनप्रीत करोड़ों की प्रेरणा हैं और भारत को वर्ल्ड कप जिताने का सपना देख रही हैं. इस रिपोर्ट में जानिए कैसे उनके पिता हरमंदर सिंह भुल्लर और कोच कमलदीप सिंह सोढ़ी ने उनके इस सफर में साथ दिया और कैसे वे आज देश की बेटियों के लिए एक रोल मॉडल बन गई हैं.