मोबाइल कहें या स्मार्टफोन, ये वो चीजें हैं जो हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी हैं. इतना अहम की पल भर अगर मोबाइल नजर न आए तो कुछ लोग तो बेहद बेचैन हो जाते हैं. असल में मोबाइल या स्मार्ट फोन हमारी जिंदगी में इस कदर रच बस गया कि इसकी कमी हमें तुरंत खलने लगती है. लेकिन वो कहते हैं न की अति किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती और ऐसा ही अब हमारे जीवन में मोबाइल फोन की वजह से हो रहा है. इसका बुरा असर हमारी सेहत पर तो पड़ ही रहा है साथ ही इसकी बुरी लत अब हमारे बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रही है.
In this episode, experts discuss various aspects of mobile phone addiction in kids and much more about it.