शिक्षा का कोई धर्म नहीं...शिक्षक की कोई जात नहीं...ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं और गुरू से बड़ा कोई दानी नहीं.... जीएनटी स्पेशल में आज हम आपको व्यक्ति की कहानी बता रहे हैं जो देश की ऐतिहासिक धरोवर के प्रांगण में बैठकर इतिहास रच रहे हैं. जी हां हम दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल थान सिंह की बात कर रहे हैं. लाल किले के पास थान सिंह की पाठशाला चलती है. आज हम आपको उसी पाठशाला के बारे में बताते है जिससे गरीब बच्चों का जीवन बदल रहा है.