scorecardresearch

हेड कॉन्स्टेबल संदीप की बड़ी पहल, रैप सॉन्ग से ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक

दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल संदीप शाही का बनाया ये रैप सॉन्ग उन लोगों के लिए एक मैसेज है. जो ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज कर अपनी और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालते हैं. इस रैप सॉन्ग की हर एक लाइन के जरिए कार और बाइक सवार को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई. संदीप शाही के साथ इस वीडियो में उनके दो बच्चों और भतीजे ने भी हेलमेल पहनकर रैप सॉन्ग गाया. वीडियो में बच्चों को शामिल करने का मकसद बिल्कुल साफ है कि ज्यादा से ज्यादा यूथ को इस रैप के जरिए जागरूक किया जा सके.

This rap song made by Delhi Police Head Constable Sandeep Shahi is a message for those people who ignore the traffic rules and endanger their life. Through each line of this rap song, an attempt was made to make the car and bike rider aware of the traffic rules. In this video with Sandeep Shahi, his two children and nephew also sang a rap song wearing helmets. The purpose of including children in the video is very clear that maximum youth can be made aware through this rap.