scorecardresearch

Heart Attack: गरबा की प्रैक्टिस के बीच हार्ट अटैक, त्योहार में कैसे रखें अपने दिल का ख्याल? जानिए

त्योहारों का सीजन आ रहा है. कहीं नवरात्रि की तैयारियां चल रही हैं तो कहीं गरबा के उत्सव की एडवांस झलक नजर आ रही है. गुजरात में शहर-शहर लोग गरबा की प्रैक्टिस में जुटे हैं लेकिन जश्न की इन्हीं तैयारियों के बीच ऐसी दो घटनाएं सामने आई है जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. पहले जूनागढ़ और अब सूरत में गरबा की प्रैक्टिस के दौरान दो युवकों की जान दिल का दौरा पड़ने से चली गई है. ऐसे में आयोजक भी सतर्क हो गए हैं और इस बार पंडालों में डॉक्टर्स के लेकर एंबुलेंस की व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

Amidst the preparations of festivals, two youths have lost their lives due to heart attacks during Garba practice. In this episode, experts try to answer the cause and remedy behind it.