scorecardresearch

Heavy Snowfall in India: कश्मीर से उत्तराखंड तक बर्फबारी की सफेद चादर, केदारनाथ धाम में दिखा दिव्य नजारा..देखिए स्पेशल रिपोर्ट

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी से जनजीवन और पर्यटन दोनों प्रभावित हुए हैं. गुड न्यूज़ टुडे के संवाददाता Ashraf Wani ने बताया कि 'श्रीनगर में यह इस मौसम की सबसे बड़ी बर्फबारी है' और सोमवार शाम से जारी इस हिमपात के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कश्मीर के शोपियां, कुलगाम और डोडा में एक फुट से अधिक बर्फ जमा हो गई है, जिससे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को दोबारा बंद करना पड़ा है. उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम भी बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं, जिसे स्थानीय लोग 'प्रकृति द्वारा महादेव का दिव्य शृंगार' मान रहे हैं.