scorecardresearch

Heavy Snowfall: पहाड़ों पर 'हिमयुग', कश्मीर से उत्तराखंड तक बर्फबारी और विंटर गेम्स का रोमांच

'कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ इन दिनों चांदी से चमक रहे हैं.' जम्मू-कश्मीर के गुरेज में भारतीय सेना द्वारा आयोजित 'स्नो क्रिकेट लीग' और लेह में चल रहे छठे 'खेलो इंडिया विंटर गेम्स' का विशेष उल्लेख किया गया है, जहां आर्मी की टीम ने आइस हॉकी में जीत दर्ज की. इसके साथ ही मनाली, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद के अलौकिक दृश्यों और पर्यटकों के उत्साह को दिखाया गया है. हालांकि, भारी बर्फबारी के कारण प्रशासन ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है और बर्फीले तूफान (एवलांच) की चेतावनी भी दी गई है.