scorecardresearch

Rankshetra: भारत के पास इजराइल का हेरॉन ड्रोन, निगरानी करना होगा आसान.. रहेगी हरकत पर पैनी नजर

भारत के पास इजराइल से आया हेरोन ड्रोन निगरानी, जानकारी जुटाने और युद्ध के मैदान में दुश्मन की खुफिया जानकारी का पता लगाने में सक्षम है. हेरोन ड्रोन मार्क टू सैटेलाइट से कंट्रोल होता है और इसमें एंटी जेमिंग तकनीक लगी है. भारतीय सेना ने खड्गा कामिकेज ड्रोन को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है, जो खुफिया और निगरानी भूमिका में अहम है.