प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया है। यह समारोह विवाह पंचमी के मंगल संयोग पर हो रहा है, जिसके चलते पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एक श्रद्धालु ने कहा, 'हमारी पीढ़ी सबसे धन्य पीढ़ी है, मैं मानता हूँ कि हम लोगों को अपनी आँखों के सामने इस मंदिर के निर्माण कार्य के आरंभ से लेकर के पूर्णता तक का पूरा दर्शन प्राप्त हुआ है.