सेंगोल यानी राजदंड को सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक माना गया है. 14 अगस्त 1947 की रात लॉर्ड माउंट बेटन ने देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू को सेंगोल के ज़रिए सत्ता का हस्तांतरण किया था और अब वही सेंगोल जल्द ही देश के वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में नजर आने वाला है. आज से चंद दिनों के बाद देश को नए संसद की सौगात मिलेगी. 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कर कमलों से नई संसद का उद्घाटन करेंगे. नई संसद के उद्घाटन के साथ ही भारत की एक ऐतिहासिक परंपरा भी पुनर्जीवित होगी. ये परंपरा सेंगोल यानी राजदंड की है.
As the new Parliament building is ready to be inaugurated by PM Modi on May 28, a historic sceptre, 'Sengol' will adorn the new Parliament. Know all about it.