scorecardresearch

Holi 2025: देश और ब्रजमंडल में होली की धूम, देखिए इस मौके पर ऋषिराज महाराज से खास बातचीत

देश में होली के रंग बिखरे हुए हैं. रंग और गुलाल फिजाओं में छाया हुआ है. हर कोई होली की सतरंगी माहौल को सेलेब्रेट कर रह है. काशी, अयोध्या, प्रयागराज, वृंदावन, संभल, अहमदाबाद, जयपुर, दिल्ली, किन्नौर, जैसलमेर ये तो कुछ शहर हैं जहां की सतरंगी छटा हम आपको दिखा रहे हैं. फागुन के महीने में होली की मस्ती होली का उत्साह अपने शबाब पर है. क्या शहर, क्या गांव, हर जगह पर रंगों के त्योहार का आनंद लिया जा रहा है. बेशक अबीर और गुलाल की खुमारी पूरे देश पर छाई हुई है.