Holi 2025: गुड न्यूज टुडे पर होली के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वृंदावन से भागवत कथा वाचक देवी निधि सारस्वत, गायक पुष्कर सिन्हा और तबला वादक पीके झा ने कार्यक्रम में शिरकत की. राधा-कृष्ण की होली और बृज की रंगीली परंपराओं पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी गई. होली के महत्व और इसके सांस्कृतिक पहलुओं पर भी चर्चा हुई. रंगों के त्योहार की खुशियां दर्शकों के साथ साझा की गईं.