scorecardresearch

Sitamarhi के पुनौराधाम में गृह मंत्री अमित शाह ने विधि-विधान से पूजा कर मां जानकी के मंदिर की रखी नींव, बनेगा भव्य मंदिर

मिथिलांचल में आज का दिन बड़ा ही मंगलमय है. माता सीता के भक्तों को शुभ सौगात मिली रही है. मां जानकी की जन्मस्थली पर भव्य-दिव्य धाम बनने जा रहा है जिसका शिलान्यास थोड़ी देर पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया है. अयोध्या नगरी में श्रीराम मंदिर बनने के बाद माता जानकी की जन्मस्थली. सीतामढ़ी में अब भव्य जानकी मंदिर बनने जा रहा है. सीतामढी के पुनौरा धाम में माता जानकी की जन्मस्थली पर तीर्थ स्थान तो सदियों से है..लेकिन अब वहां भव्य मंदिर का निर्माण होगा, जिसकी आधारशिला आज रखी गई है. सीतामढ़ी के पुनौराधाम में अब से थोड़ी देर बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे विधि-विधान से पूजा करके मां जानकी के मंदिर की नींव रखी है.