scorecardresearch

Honey Singh Life Story: शोहरत की बुंलदी पर पहुंच फिसला जीवन, ड्रग के हो गए थे आदी, शराब पीकर कंपोज करते थे गाना... फिर हनी सिंह ने ऐसे किया कमबैक

इस बार जिस शख्सियत का बेमिसाल सफरनामा लेकर हम हाजिर हुए हैं वो शोहरत की बुलंदी पर जाने के बाद ऐसे मगरूर और बेपरवाह हो गया कि उसे किसी भी मानवीय मर्यादा का ख्याल नहीं रहा. बात कर रहे हैं हनी सिंह की. एक समय खतरनाक नशे की चपेट में अपनी जिंदगी तबाह कर ली. लेकिन खुद की गलतियों का एहसास होने के बाद उसने अपने आप को संभाला और बर्बाद हो चुकी जिंदगी को संवारने का शुरू हो गया नया सिलसिला.