हम बात कर रहे हैं उन राशियों की जिन्हें नए साल में बेहिसाब खुशियां और अपार धन दौलत मिलने की उम्मीद है। सभी उम्मीद करते हैं कि नए साल में नई शुरुआत हो। सपने साकार हों। करियर और बिज़नेस में ग्रोथ हो। लेकिन क्या सितारो की चाल से ये सपना पूरा होगा? आज इसी पर विस्तार से बात करेंगे। राशि मूलांक यानी डेट ऑफ बर्थ और भाग्यांक यानी पर्सनल ईयर के आधार पर बताएंगे कि नया साल आपके लिए क्या उपहार लेकर आ रहा है। आपको बताएंगे कि 2026 में सुख संपत्ति और सेहत के मामले में क्या कहते हैं आपके सितारे।