scorecardresearch

Kedarnath Dham में Char Dham Yatra की कैसी है तैयारी और महाभारत से कैसे जुड़ी है केदारनाथ की कथा? देखिए रिपोर्ट

चार धाम यात्रा के तहत मंदिर के कपाट खुलने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, बाबा की डोली धाम पहुँच गई है और सिरसी से हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू हो गई है. बताया जाता है कि शीतकाल में छह माह बंद रहने के दौरान भी मंदिर में दीपक जलता रहता है, जिसे लेकर कहा जाता है, "छे महीना मानव के द्वारा पूजा देवताओं के द्वारा पूजा की जाती है।"