scorecardresearch

अफ्रीका में कोरोना कैसे हुआ बेदम ? जानें इसके पीछे की असली वजह

ओमीक्रॉन वेरिएंट से जहां वैज्ञानिक परेशान हैं वहीं, तमाम सरकारें नए प्रतिबंधों का ऐलान कर रही है. उधर डब्ल्यूएचओ भी एक्शन भी दिखाई दे रहा है. डब्ल्यूएचओ ने साफ कर दिया है कि ये वेरिएंट तमाम वेरिएंट से ज्यादा घातक है. और डेल्टा वेरिएंट ती तुलना में यह 7 गुना ज्यादा तेजी से फैलेगा. हेरानी की बात यह है कि पिछले 60 दिनों में अफ्रीका में मरीजों की संख्या लगातार घट रही है.

While scientists are worried about the Omicron variant, all the governments are announcing new restrictions. WHO has made it clear that this variant is more lethal than all the variants.