जीएनटी स्पेशल में एंकर शुभम सिंह ने भारत के सबसे बड़े त्योहार दिवाली की जड़ों और इससे जुड़ी विविध पौराणिक कथाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अनुसार, 'वो दीपावली जो आने वाले युगों के लिए अंधकार पर उजाले की जीत, अधर्म पर धर्म की विजय और अन्याय पर न्याय की जयगाथा की गूंज बन गई।' यह विशेष रिपोर्ट भगवान श्रीराम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की सबसे प्रचलित कहानी की पड़ताल करती है, जिसके उपलक्ष्य में पहली बार दीये जलाए गए थे.