अरिहा के माता पिता दो साल से अपनी बेटी की वतन वापस की लड़ाई लड़ रहे हैं. दरअसल दो साल पहले ठीक से परवरिश नहीं करने का आरोप लगाकर अरिहा को उसके माता-पिता से अलग कर दिया गया. तब से अपनी बेटी से बिछड़े मां-बाप आज तक उसे वापस पाने के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन उनकी बात सुनने के बजाए जर्मनी में कानून की आड़ लेकर दूरियों को और बढ़ा दिया गया है.
No support has been extended so far from German authorities in the Ariha Shah case. A court in Germany denied the custody of two-year-old child Ariha Shah to her biological parents.