आपके सबसे पसंदीदा और दमदार शो बन्दे में हम एक बेहद दमदार शख्सियत का बेमिसाल सफरनामा लेकर हाजिर हुए है. इस बार जिस शख्सियत से आपको रू-ब-रू कराने जा रहे है उन्हें क्रिकेट के मैदान का वो सबसे ग्रेट चेज मास्टर है, लेकिन वृंदावन के महान संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में जाकर जाने क्यों वो अपनी विराट शख्सियत को भूल जाता है.