scorecardresearch

कैसे संभव हुई BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ की वतन वापसी, देखिए रणनीतिक जीत के बाद कूटनीतिक विजय की दास्तां

23 अप्रैल की सुबह फिरोजपुर में दो किसान खेत में गेहूं काटने गए. यह खेत भारत-पाक बॉर्डर की फेंसिंग पर लगे गेट के पास जीरो लाइन पर था, जैसा कि आम तौर पर इस इलाके में होता है किसानों की निगरानी के लिए BSF के 2 जवान भी उनके साथ गए. इसी समय जवान पीके शॉ की तबीयत बिगड़ गई तो वह पेड़ के नीचे बैठने के लिए चले गए। पेड़ बॉर्डर पार था. तभी पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया और उनके हथियार छीन लिए. आम परिस्थिति में यहां नतीजा कुछ और हो सकता था और शायद बात वहीं खत्म भी हो जाती. लेकिन पिछले 15-20 दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भरे हालात के चलते पी के शॉ पाकिस्तान में कैद होकर रह गए. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आखिरकार पाकिस्तान को कूटनीति के मैदान में भी हथियार डालने पड़े. इस पूरे मामले पर डिफेंस एक्सपर्ट की राय क्या है जरा ये सुन लीजिए.