हम बात कर रहे हैं नए साल में सेहत से जुड़ी भविष्यवाणी पर। 2026 की शुरुआत होने वाली है, इसलिए सभी के जेहन में ये बात है कि पैसो के हिसाब से या करियर के हिसाब से नया साल कैसा होगा। लेकिन इसके साथ ही सेहत भी जरूरी है। कहतें भी हैं - एक स्वास्थ्य हजार नियामत। तो आज ज्योतिष के जानकारों से समझेगे कि राशियों के हिसाब से 2026 आपके लिए कैसा रहेगा। इसके साथ ही आपको ज्योतिष के हिसाब से नए साल का फिटनेस मंत्र भी बताएंगे। मू्लांक यानी डेट ऑफ बर्थ के मुताबिक 1 से लेकर 9 तक के सभी अंको की हेल्थ रिपोर्ट बनाएंगे। और साल के अलग अलग महीनों में आमतौर पर सभी का स्वास्थ्य कैसा रहेगा। इस पर भी विस्तार से बात करेंगे