साल 2026 के आगमन पर, ज्योतिषियों ने इसे 'सूर्य का वर्ष' घोषित किया है, जो नई चेतना और ऊर्जा का प्रतीक है. 'गुड न्यूज़ टुडे' के विशेष कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि 2026 का कुल अंक 1 है, जिसके स्वामी सूर्य हैं, जबकि राजा गुरु और मंत्री मंगल होंगे. इस वर्ष भारत की जीडीपी 6.78% तक पहुंचने की संभावना है. कार्यक्रम में सभी 12 राशियों के लिए करियर, स्वास्थ्य और आर्थिक भविष्यफल पर विस्तृत चर्चा की गई.