scorecardresearch

Delhi Metro में Ram Dhun गाकर वायरल होने वाले ऋतिक और अभिषेक ने सुनाया प्यारा राम भजन, देखिए उनसे खास बातचीत

अगर आप ही दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते हैं तो आपकी मुलाकात भी दिल्ली मेट्रो की वायरल बॉयज से कभी ना कभी हुई होगी, अगर मुलाकात नहीं भी हुई होगी तो अपने इन्हीं सोशल मीडिया पर जरूर देखा होगा क्योंकि दिल्ली मेट्रो में गया हुआ इनका राम धुन इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है अब मौका राम मंदिर के उद्घाटन का है और रामलाल के राम प्रतिष्ठा का तो ऐसे में हर कोई अपने-अपने तरीके से प्रभु राम को याद कर रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो में गाना गाने वाले ऋतिक और अभिषेक के गए हुए राम धुन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

If you travel in Delhi Metro, then you must have met the viral boys of Delhi Metro at some point of time, even if you have not met them, you must have seen them on your social media because their Ram Dhun has been played in Delhi Metro. These days it is becoming increasingly viral on social media.