scorecardresearch

Agenda AajTak 2025: हुमा कुरैशी ने खोले बॉलीवुड के राज, देखिए एजेंडा आजतक में उनसे खास बातचीत

Agenda Aaj Tak 2025 के मंच पर Huma Qureshi ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'Saleem Siblings' और नई फिल्म 'Baby Do Die Do' की घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में वह 'Baby Karmarkar' नाम की एक हिटवुमन का किरदार निभा रही हैं. हुमा ने कहा, 'हम किसी क्लब का हिस्सा नहीं हैं, मुझे सिर्फ अपने टैलेंट पर भरोसा है.' उन्होंने 2025 में अपनी सफलता (Maharani 4, Delhi Crime 3) और पैपराजी के साथ अपने रिश्तों पर भी खुलकर बात की.