1- 7 फरवरी से शुरू हुए वैलेंटाइन वीक की मोहब्बत भरी सरगर्मी अब अपने शबाब पर है. बाजार वैलेंटाइन गिफ्ट से पूरी तरह सज चुके हैं. डिजिटल युग के इस दौर में भी गुलाब से लेकर ग्रिटिंग्स और टेडी वेयर से लेकर जुलरी तक के आउटलेट्स में प्रेमी जोड़ों की आमोदरफ्त बढ़ी हुई है. पूरे साल की टेंशन और तकरार को तिरोहित करने का इससे बेहतर मौका भला और क्या हो सकता है.
1- 7 The love-filled excitement of Valentine's Week, which started from 7th February, is now at its peak. The markets are fully decorated with Valentine gifts. Even in this era of digital age, the love for couples has increased in the outlets ranging from roses to greetings and from teddy wear to jewellery.