scorecardresearch

Imran Khan ने सरकार और सेना पर साधा निशाना, लोगों से की शरीफ सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान आज अपनी ताकत दिखानेवाले हैं. भारतीय समय के अनुसार बस एक घंटे बाद तहरीके इंसाफ पार्टी के नेता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अपील पर पाकिस्तान में जनता अपनी आवाज उठा सकती है. इमरान खान ने लोगों से घरों से बाहर निकल कर शरीफ सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर करने को कहा है. हालांकि, संभावना है कि ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा, क्योंकि इमरान ने युवाओं के बजाय महिलाओं और बुजुर्गों से बाहर आने को कहा है. अब देखना ये होगा कि इमरान की इस अपील का कितना असर होता है. कंगाली और सियासी कोहराम से परेशान पाकिस्तान में क्या जनता इमरान की अपील पर घरों से निकलेगी या फिर चुपचाप देश में चल रहा तमाशा देखेगी। इमरान ने अपनी रिहाई के बाद कल देश को संबोधित किया और सेना और सरकार पर चुन-चुनकर निशाना साधा.

Former PM of Pakistan Imran Khan is going to show his strength today. According to Indian time, after just one hour, the people of Pakistan can raise their voice on the appeal of Tehreek-e-Insaf Party leader and former Prime Minister of Pakistan, Imran Khan. Imran Khan has asked people to come out of their homes and raise their voice against the Sharif government.