पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके नेताओं पर फौज के इशारे पर कार्रवाई इस हद तक पहुंच गई है कि उनका सियासी करियर ही दांव पर लग चुका है. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि अब इमरान को लंबे समय तक जेल में डालने की तैयारी है. इमरान को डर है कि आर्मी कोर्ट में उनके खिलाफ बंद कमरों के पीछे मुकदमा चलाया जाएगा और दोषी भी करार दे दिया जाएगा. वहीं जिंदगी भर के लिए अयोग्य घोषित किए जा चुके नवाज शरीफ की फिर से पाकिस्तान के चुनाव में एंट्री हो सकती है.