scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2025: मुंबई में गणपति का महादेव अवतार तो उदयपुर में नोटों से सजे बप्पा, देखिए अलग-अलग शहरों से आई ये रिपोर्ट

गणेश उत्सव का आठवां दिन है और देश भर में गजानन की आस्था की लहर है। मुंबई के अंधेरी में स्थापित साकी नाका के महाराजा पंडाल में शिवनंदन गणेश स्वयं देवाधिदेव महादेव के रूप में दर्शन दे रहे हैं। प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 40-45 फीट है, जिसमें बप्पा नंदी बैल पर सवार हैं, हाथ में त्रिशूल और आँखों में तेज है। "कहा जाता है कि हर बेटे के पहले हीरो उसके पिता ही होते हैं, वो बड़ा होकर उनके जैसा बनना चाहता है। और फिर जिसके पिता स्वयं देवों के देव हों, भला वे उनके गुणों को कैसे ना अपनाते? सो महादेव के लाडले यहाँ उन्हीं के रंग ढंग में नजर आ रहे हैं.